UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेट परीक्षा आंसर-की जारी
- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट अकाउंटेट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं.

लखनऊ. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड असिस्टेंट अकाउंटेट भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट अकाउंटेट परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. यह आंसर-की देखने के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा. मालूम हो कि यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेट भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2022 से 25 फरवरी 2022 तक किया गया था. याद रहे कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 5 मार्च, 2022 तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
बता दें कि यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद उसकी समीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा. जिन उम्मदवारों को लगता है कि उनके उत्तर की ठीक जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए 5 मार्च 2022 रात 1:55 बजे से पहले आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. तय समय के बाद उम्मीदवारों के आपत्ति के आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे.
UPCATET 2022: यूपीसीएटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेट भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर रखें. बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने विज्ञापन संख्या 06/2021 के तहत सहायक लेखाकार (असिटेंट अकाउंटेंट) के लिए 240 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके आवेदन 18.10.2021 से लेकर 9.11.2021 तक लिए गए थे.
अन्य खबरें
खुशखबरी! बिहार में बंपर सरकारी नौकरियां, 47 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
UPCATET 2022: यूपीसीएटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
IGNOU 2022 Registration: इग्नू में पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 मार्च तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक पार्कों के केंद्रीय अनुदान पर संकट