UPPCL जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन 3 फरवरी से शुरू, 23 फरवरी तक भर सकेंगे फार्म

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Jan 2021, 10:31 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL), में जूनियर ट्रेनी इंजिनियर (सिविल) भर्ती शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी की है. यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फार्म भरना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी.
UPPCL में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल), लखनऊ में जूनियर इंजीनियर के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. निगम ने 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी/सिविल) के 21 पदों के लिए सभी उम्मीदवार आवेदन जमा करा सकते हैं.

आवेदक को यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर एप्लिकेशन फार्म भरना होगा. आवेदन करने की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी. उम्मीदवार 23 फरवरी के बाद फार्म नहीं भर सकेंगे.वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है. 

लखनऊ की पॉश कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा, जानें कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट

यूपीपीसीएल जेई में होने वाली भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक सिविल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पदों के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनिरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास किया हो. हालांकि, डिस्टांस लर्निंग से डिप्लोमा किये उम्मीदवार आवेदन करने योग्य नहीं होंगे.

UPPCL JE भर्ती: इस प्रकार होंगी रिक्तियां

यूआर - 10 पोस्ट

ईडब्ल्यूएस - 2 पद

ओबीसी - 5 पद

एससी - 4 पद 

UP: 22 जनवरी को दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण, फिर हर सप्ताह दो दिन वैक्सीनेशन

जिन उम्मीदवारों ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा कर लिया है, वे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.पे मैट्रिक्स: लेवल 7, 7 44,900। आयु सीमा: 18-40 वर्ष. (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) चयन प्रक्रिया: 200 प्रश्नों के लिए 200 अंकों की एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह (अस्थायी रूप से) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. इंजीनियरिंग स्ट्रीम से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.

UPPCL JE आवेदन शुल्क:

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए - रु। 1000 / - रु

यूपी के एससी / एसटी के लिए- रु। 700 / - रु 

BJP ने 4 साल में कुछ नहीं किया हमने जो किया था वो भी बर्बाद कर दिया: अखिलेश यादव 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें