UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 10वीं पास के लिए वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 7:56 AM IST
  • UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है. 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपए का शुल्क अदा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 28 फरवरी है.
यूपी पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने यूपी पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है. 27 जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. हाईस्कूल यानि 10 पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

यूपी पुलिस में रेडियो कैडेर में वर्कशॉप स्टाफ के पदों के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है. इन 120 पदों में से 51 सीटें जनरल कैटेगरी, 11 सीटें ईडब्ल्यूएस, 32 सीटें ओबीसी, 24 सीटें अनुसूचित जाति और 02 अनुसूचित जनजाति के लिए दी गई हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा.

यूपी बिजली विभाग में 12वीं, ग्रेजुएट युवाओं को नौकरी का मौका, ऐसे करें अप्लाई

यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदकों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, सीएस, आईटी, रेडियो और टेलीविजन, इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड मैन्युफैक्चरिंग, रेफ्रिजरेशन, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स या सीओपीए में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट प्रकिया से गुजरना होगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के बाद चयन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. 

पुरुष: उंचाई - 168 सेमी (एसटी - 160सेमी), छाती - 79-85 (एसटी - 77-82) और दौड़ - 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर

महिला: ऊंचाई - 152 सेमी (एसटी - 147), दौड़ - 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें