UPPSC ने जारी किया 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर, 13 जून को PCS एग्जाम

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 11:36 PM IST
  • यूपीपीएससी पीसीएस प्री का आयोजन 13 जून को होगा. जबकि, पीसीएस मुख्य परीक्षाएं 3 अक्टूबर को आयोजित होगी. वहीं समीक्षा आधिकारी यानि सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
यूपीपीएससी ने जारी किया 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर.

लखनऊ- यूपीपीएससी यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 में आयोजित होने वाली कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की सूची व कार्यक्रम जारी किया है. यूपीपीएससी की ओर से 2021 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षाओं में यूपीपीएससी पीसीएस प्री व पीसीएस मुख्य परीक्षाएं हैं.

यूपीपीएससी पीसीएस प्री का आयोजन 13 जून को होगा. जबकि, पीसीएस मुख्य परीक्षाएं 3 अक्टूबर को आयोजित होगी. वहीं समीक्षा आधिकारी यानि सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी ने फिर दिया चंदा, CM ने किए 2 लाख दान

बताते चलें कि कैलेंडर के मुताबिक, आयोग की ओर से परीक्षाओं की शुरुआत 21 जनवरी से 25 जनवरी तक पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के साथ होगी. इसके साथ ही पीसीएस और सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त 2021 और मुख्य परीक्षा 18 दिसम्बर 2021 को होगी. 3 अक्तूबर से पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा होगी. आयोग की ओर से विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में बदलाव की भी बात कही है.

यूपी पंचायत चुनाव से विधानसभा के लिए नए सदस्य बनाने में जुटीं अनुप्रिया पटेल

सपा के अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी ने विधान परिषद् के लिए किया नामांकन

अयोध्या राम मंदिर निर्माण धनसंग्रह अभियान शुरू, पहला कूपन वाराणसी मेयर से कटवाया

लखनऊ पहुंचे एक्टर शेखर सुमन, पॉलिटिकल एंड म्यूजिकल प्रोगाम में लेंगे हिस्सा

लखनऊ के कैरियर डेंटल कॉलेज का स्टे राजस्व परिषद की बड़ी बेंच से खारिज

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें