UPPSC PCS Result 2020: इंटरव्यू राउंड कंप्लीट, जानें कब आएगा रिजल्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Apr 2021, 12:22 AM IST
  • अयोग ने इंटरव्यू की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली है. उम्मीद है कि फाइनल रिजल्ट एक हफ्ते में घोषित कर दिया जायेगा. पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे.
UPPSC PCS Result 2020: इंटरव्यू राउंड कंप्लीट, जानें कब आएगा रिजल्ट (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा PCS 2020 के अभ्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. अयोग ने इंटरव्यू की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली है. उम्मीद है कि फाइनल रिजल्ट एक हफ्ते में घोषित कर दिया जायेगा. पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे. 

इनमें 43 अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे. यानी 802 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया. साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए गए. पहली बार रविवार को भी इंटरव्यू हुए हैं. बता दें कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था. 

सपा चीफ अखिलेश यादव का आह्वान- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर मनाएं दलित दिवाली

21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे माना जा रहा है कि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएगा. अभ्यार्थियों को अब जल्दी ही खुशखबरी मिलने वाली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें