UP विभागीय पदोन्नति परीक्षा के लिए UPPSC ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी डेट, जानें अपडेट
- UPPSC ने UP विभागीय पदोन्नति परीक्षा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है. अब अभ्यर्थी 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. जिन्होंने पहले आवेदन किया है, उन्हें दोबारा नहीं करना होगा. अधिकारियों के लिए राहत की खबर है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग हर साल प्रदेश सरकार के अधीन 12 विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए परीक्षाएं आयोजित कराता है.उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं 2019' का कार्यक्रम 20 सितंबर, 2019 को जारी किया गया था. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण ये परीक्षा नहीं हो सकी.
किचन की खिड़की तोड़कर असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसे चोर, लाखों का माल साफ, जांच में जुटी पुलिस
वहीं कोरोना की स्थिति सही होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय पदोन्नति परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है.आवेदन की तारीख बढ़ाकर नए लोगों को भी परीक्षा में शामिल करने का फैसला लिया गया है.परीक्षा के संयोजक व यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि बढ़ी तारीख में उन्हीं को आवेदन करना है जिन्होंने पहले नहीं किया था.आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है.अभ्यर्थी उसे डाउनलोड करके भरकर स्पीड पोस्ट अथवा आयोग में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ में पांच अक्टूबर तक धारा 144 लागू, जानें लखनऊ पुलिस का नया आदेश
लखनऊ: 72 साल की धाकड़ दादी ने चोरों की कर दी छुट्टी, फैन बने DGP