UP Lekhpal Bharti: यूपी में चकबंदी लेखपाल के 8249 पदों पर जल्द होगा भर्ती
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2021 के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही निकाला जा सकता है. यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती 2021 में 12वीं, स्नातक पास होनहार उम्मीदवारों के लिए 8249 पदों पर आवेदन मांगा जा सकता है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही यूपी लेखपाल भर्ती (Upsssc Chakbandi Lekhpal Recruitment 2021) निकाली जा सकती है. वहीं भर्ती का इंतजार यूपी के अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे है. Upsssc जल्द ही चकबंदी लेखपाल के लिए अधिसूचना भी प्रकाशित करने वाली है. बताया जा रहा है आने वाले लेखपाल भर्ती में इस बार 12वीं, स्नातक पास होनहार उम्मीदवारों के लिए 8249 पदों पर आवेदन मांगा जा सकता है.
आयोग द्वारा यूपी लेखपाल भर्ती 2021 के आवेदन फार्म ऑनलाइन किया जाएगा. वहीं यूपी लेखपाल भर्ती से संबंधित पदों की संख्या विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नौकरी की तलाश करने वाले राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए यह के सुनहरा मौका हो सकता है.
69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के मंत्री का आवास घेरा, ये है मांग
दरअसल जल्द ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 होने वाले है. जिसे देखते हुए यूपी सरकार इस भर्ती के लिए जल्द ही मंजूरी दे सकती है. साथ ही इस भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने की आशंका लगाई जा रही है. वहीं लेखपाल भर्ती में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षिणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे. वहीं इस इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें.
अन्य खबरें
IPL 2022: आईपीएल लखनऊ टीम के मेंटर बने गौतम गंभीर, पहली बार में जिताएंगे खिताब!
यूपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पीएम मोदी की सबसे बड़ी रैली
लखनऊ: SC बनकर महिला प्रधानाचार्या ने 21 तक की नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा
CNG PNG Price Hike: लखनऊ, आगरा समेत UP में सीएनजी 2 और पीएनजी 1 रुपए महंगी