UPSSSC परीक्षा: समूह ग के 50 हजार पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Feb 2021, 11:58 AM IST
  • यूपीएसएसएससी की द्वितीय स्तरीय परीक्षा प्रणाली के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के तहत समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना अनिवार्य है.
UPSSSC परीक्षा: समूह ग के 50 हजार पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह ग के लिए पचास हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी की द्वितीय स्तरीय परीक्षा प्रणाली के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के तहत समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना अनिवार्य है. पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना संबंधित सामग्री http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध है.

UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत आयोग की परिधि में आने वाले सभी पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा. स्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल 19 पदों पर चयन के लिए मान्य होगी जिनके लिए भविष्य में विज्ञापन निकाला जाएगा. पूर्व में जारी विज्ञापन में घोषित प्रक्रिया के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

योगी सरकार का ऐलान- मजदूरों के बच्चों के लिए बनेंगे 18 अटल आवासीय स्कूल

द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा में भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. 45 प्रश्न भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी के पूछे जाएंगे. पांच प्रश्न तर्क व तर्कशक्ति के होंगे, 10-10 प्रश्न सामयिकी व सामान्य जागरूकता पर पूछे जाएंगे, 10 प्रश्न दो अपठित हिंदी गद्यांशों पर होंगे, 10 प्रश्न गद्यांश के विवेचन व विश्लेषण पर होंगे, 10 प्रश्न 2 ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण पर होंगे,10 प्रश्न दो तालिका की व्याख्या व विश्लेषण पर होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

अखिलेश यादव ने CM योगी को बताया बाहरी, मुख्यमंत्री से पूछा DNA का फुल फार्म

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का पाठ्यक्रम घोषित करने के साथ ही साथ परीक्षा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है. सेवा चयन आयोग द्वारा अप्रैल या मई में परीक्षा कराने की उम्मीद है. इस परीक्षा में 25 से 30 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का उम्मीद लगाई जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें