UPSSSC Jobs: यूपी में महिलाओं की 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Swati Gautam, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 10:46 PM IST
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे थे जिसके लिए आज यानी बुधवार से अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक व योगी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
UP में महिलाओं की 9 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे थे जिसके लिए आज यानी बुधवार से अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी रखी गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 12 जनवरी तक किया जा सकेगा. अगर आप भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के पद के आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं तो तुरंत आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें. बता दें कि अभ्यर्थीयों का चयन उसके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के जिन 9212 पदों पर भर्ती होनी है उनमें अनारक्षित वर्ग के 4865 पद, अनुसूचित जाति के 1346, अनुसूचित जनजाति के 420, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1660 और ईडब्ल्यूएस के 921 पद भरे जायेंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की शुरुआत 15 दिसंबर 2021 से हो जायेगी जो कि 5 जनवरी 2022 तक जमा किए जा सकेंगे.

यूपी में योगी के चुनावी तोहफों की बरसात में भींगे पंचायत से कर्मचारी तक, मानदेय-DA बढ़ा

इन पदों के लिए महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा पास रखी गई है. भारतीय परिचर्या परिषद के नियमों के अनुसार आवेदक महिला ने एक वर्ष छह माह या दो वर्ष का सहायक नर्सेज एंड मिडवाइब्ज (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (प्रसूति से संबंधित छह माह का प्रशिक्षण सहित) पास कर लिया हो और उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल लखनऊ में पंजीकृत हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें