UPSSSC PET Exam 2021: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की तारीख बदली, 24 अगस्त को होगा एग्जाम

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Aug 2021, 5:10 PM IST
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ग में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) अब 24 अगस्त को होगी. पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी. इस परीक्षा को दो पालियों कराया जायेगा.
UPSSSC PET Exam 2021: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की तारीख बदली, 24 अगस्त को  होगा एग्जाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ग में कई हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तारीख बदल दी गई है. बता दें कि पहले ये परीक्षा 20 अगस्त को की जानी थी लेकिन अब आयोग 24 अगस्त को यह परीक्षा कराएगा. मंगलवार को यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा को दो पालियों कराया जायेगा. जिसमें की पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बता दें कि यूपीएसएसएससी की समूह ग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए 25 मई से लेकर 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमें 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पास करेगा उसे ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा. बता दें कि आयोग ने जिन करीब 30 हजार पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे थे उनमें लेखपाल के 7882, बेसिक शिक्षा के 1055 माध्यमिक शिक्षा के 500 विभिन्न विभागों में लिपिक के 7000, लेखा परीक्षक के 1303, ग्राम्य विकास के 1658, परिवार कल्याण के 9222, बाल विकास पुष्टाहार के 3448 और नगर निकाय के 383 पद शामिल हैं.

मोदी सरकार के नए मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे, UP के 7 मिनिस्टर

बता दें कि 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक आर्हता परीक्षा में अभ्यर्थी को दो घंटे का समय दिया जाएगा. जिसमें आठवीं क्लास तक के भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे साथ ही भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी पर आधारित 45 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा सामान्य हिंदी अंश, गद्य विश्लेषण एवं विवेचना, ग्राफ, चार्ट एनालिसिस और विष्लेशण संबंधी प्रश्न भी होंगे. बता दें कि यह परीक्षा पूरे 100 नंबर के होगी. जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी यानी की एक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक जाते जायेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें