UPSSSC PET Exam: ग्रुप D की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ग्रुप D PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ग्रुप D के लिए 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 2254 केंद्र बनाएं गए हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को फार्म पर भरे गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी भेजा जा रहा है. ताकि उम्मीदवारों को सारा अपडेट मिलता रहे.
ऐसे करें डाउनलोड
UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Download UPSSC PET-2021 admit card” लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.
UPSSSC PET Exam: 24 अगस्त को 2254 केंद्रों पर होगी UPSSSC PET ग्रुप D की परीक्षा
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) 24 अगस्त को दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी. प्रवीर कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र लोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए 10 सर्वर से आयोग की साइट को जोड़ा गया है. साथ ही विशेषज्ञों की एक टीम लगाई गई है जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 2073540 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
PET की परीक्षा के लिए उम्मीदवार काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लंबे समय के इंतजार के बाद परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं. कार्मिक विभाग ने आयोग की द्विस्तरीय परीक्षा प्रक्रिया को लेकर कई अहम व्यवस्था तय की गई है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में प्रारंभिक परीक्षा (पेट) के नतीजे परसेंटाइल स्कोर के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
अन्य खबरें
UPSSSC PET Exam: 24 अगस्त को 2254 केंद्रों पर होगी UPSSSC PET ग्रुप D की परीक्षा
20 से लखनऊ में रेलवे एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता, शामिल होंगे 250 से अधिक एथलीट
UP चुनाव 2022 में पिछड़ों के पास हो सत्ता की चाबी, बने OBC मंत्रालय: अनुप्रिया
UPSSSC ने PET के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड