UPSSSC भर्ती: 13 लंबित परीक्षा के परिणामों के बाद होगी 50 हजार पदों पर भर्ती
- यूपीएसएसएससी ने पहले से लंबित 13 भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम अगले दो महीने में जारी करने की योजना बनाई है. इसके बाद 50 हजार पदों पर भर्ती होगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रांरभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा.
_1614315963641_1614315966667.jpg)
लखनऊ: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2020 के पहले से लंबित 13 भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है. यह अंतिम परिणाम दो महीने में जारी करने की आयोग की योजना है. जिसमें युवाओं को पांच हजार से अधिक नौकरी प्राप्त होगी. इसके बाद लगभग पचास हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. आयोग ने नई भर्ती प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री योगी के स्तर से सहमति मिलने के बाद अपनी प्राथमिकता की इस योजना को साझा किया है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार नए भर्ती प्रस्तावों से जुड़े रिक्त पदों पर भर्ती द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर होगी. जिसे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी ) कराएगा. जिसका परिणाम परसेंटाइल आधार पर जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा. आयोग की ग्रुप के हिसाब से इंटरमीडिएट, स्नातक समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर आवेदन मांगने की योजना है. जिसके लिए विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर आयोग अलग करेगा.
अखिलेश ने लाल टोपी विवाद पर योगी को दिया जवाब कहा- बचपन में लाल मिर्च खा ली होगी
कई प्रमुख विभागों में रिक्त पद इस प्रकार है. परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर 9212 रिक्तियां है. राजस्व लेखपाल के 7882 रिक्त पद है. कृषि प्राविधिक सहायक के 1817 रिक्त पद है. राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के पद पर 1137 रिक्तियां है. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक (सहायक लेखाकार) के 1068 रिक्त पद है. गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पद रिक्त है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पद रिक्त है. वन विभाग में वन रक्षक के 694 रिक्त पद है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पद रिक्त है. इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पद खाली है.
UP पुलिस को कोर्ट से बड़ा झटका, गिरधारी एनकाउंटर में पुलिस वालों पर FIR का आदेश
CM योगी ने की विपक्ष की आलोचना, बोले- नेता जैसा शब्द अब लगने लगा है अपमानजनक
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल 26 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
मॉल में वर्दी के नीचे शर्ट पहन चुराकर ले जा रहा था कॉन्सटेबल, लोगों ने कर दी धुनाई
अब बंदरों के खौफ के बाद लखनऊ में कुत्तों का आतंक, 150 लोग रोज हो रहे शिकार