UPSSSC ने सरकारी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जरूरी, जानें डिटेल्स
- यूपीएसएसएससी ने विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी. इसके लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
_1614315963641_1614315966681_1618640678947.jpg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी ने विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए यूपीएसएसएससी ने अपनी वेबसाइट पर ओटीआर फॉर्म भी जारी कर दिया है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क होगी. इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार को आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए बार-बार अपनी मूलभूत सूचनाएं भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों को भी बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम, उम्र, शैक्षणिक योग्यता समेत अन्य जरूरी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बताया कि ओटीआर की यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी. इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को आयोग की किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए केवल कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां परीक्षा का चयन करते हुए एग्जाम फीस भरनी होगी. उम्मीदवार की अन्य डीटेल ओटीआर से ऑटो फिल हो जाएगी.
लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश कोरोना पॉजिटिव, खनन निदेशक रोशन जैकब बनी कार्यवाहक जिलाधिकारी
ओटीआर की प्रकिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले यूपीएसएसएससी की वेबसाइट में होम पेज पर जाकर ऊपर दिए लिंक UPSSSC one time registration (OTR) register/login पर क्लिक करें. जिसके बाद नई विंडो में ई-परीक्षा का पेज खुलने पर ऊपर दिख रहे टैब्स में से Registration (OTR) पर क्लिक करें. ओटीआर का पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स भरकर स्क्रीन पर दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करें. यह रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही करना होगा.
लखनऊ के टी एस मिश्रा अस्पताल में हंगामा, मरीज के परिजनों से मारपीट करते डॉक्टरों का वीडियो वायरल
अन्य खबरें
वाराणसी में कोरोना का भयानक मंजर, शवों को जलाने के लिए 5 से 6 घंटे करना पड़ रहा इंतजार
मुंबई से मुजफ्फरपुर ऑटो से लौटते पांच प्रवासी सड़क दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत