UPTET 2021 Exam Date जारी, 23 जनवरी को परीक्षा, एडमिट कार्ड 12 जनवरी को

Smart News Team, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 8:46 PM IST
  • उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET की परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया गया है. यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. UPTET 2021 Exam का प्रवेश पत्र 12 जनवरी के जारी किया जाएगा.
UPTET 2021Exam Date जारी, 23 जनवरी को परीक्षा, एडमिट कार्ड 12 जनवरी को

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET के एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यूपीटेट की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. वहीं यूपीटीईटी की परीक्षा होने के बाद इसका परिणाम 25 फरवरी को जारी किया जाएगा. दरअसल 10 दिसंबर को हुई यूपीटेट की परीका का पेपर आउट होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

UPTET की परीक्षा को लेकर आयोग की तरफ से परीक्षा को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि शासन ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के आगामी आयोजन हेतु निम्नलिखित परीक्षा कार्यक्रम और समय-सारिणी जारी किया है. जिसके अनुसार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का आयोजन 23.01.2022 को होगा. वहीं इसका परीक्षाफल दिनांक 25.02.2022 को घोषित किया जायेगा.

CM योगी का ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण के लिए निर्देश, UP में निर्माण यूनिट की होगी स्थापना

आयोग ने परीक्षा की तारीख के साथ ही एडमिट कार्ड की जारी करने की तारीख भो घोसित कर दिया है. UPTET 2021 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किया जाएगा. वहीं इस बार भी UPTET 2021 की परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें