UPTET Result: 25 फरवरी को आएगा यूपीटीईटी का रिजल्ट ! UPBEB की वेबसाइट पर करें चेक

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 5:15 PM IST
  • उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर परीक्षा परिणाम की कुंजी 25 फरवरी 2022 को अपलोड की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में प्राप्त अंकों के साथ सारे अंक शामिल होंगे. इसके अलावा परिणाम घोषित होने के बाद, कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची भी UPBEB वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी .
UPTET Result Date: 25 फरवरी को आएगा यूपीटीईटी का रिजल्ट ! UPBEB की वेबसाइट पर करें चेक

लखनऊ. अगर आपने UPTET 2021 की परीक्षा दी है, तो ये खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) 25 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर परीक्षा परिणाम की कुंजी अपलोड कर देगा. सरकारी आकड़ो के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा दी थी. 23 जनवरी 2022 को प्राथमिक स्तर जिनमें कक्षा 1 से 5 वीं के लिए और प्रारंभिक स्तर जिनमें कक्षा 6 से 8 वीं की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.

जानकारी के लिए बता दें कि UPTET की परीक्षा पास करके अभ्यर्थी प्रदेश के विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा UPBEB अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPTET 2021 परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में प्राप्त अंकों के साथ सारे अंक शामिल होंगे. इसके अलावा परिणाम घोषित होने के बाद, कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची भी UPBEB वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी . 

SP चीफ अखिलेश का चुनावी वादा- माताओं-बहनों की पेंशन होगी तीन गुनी, मिलेंगे 18 हजार रुपये

पहले, यूपीटीईटी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को जो अंक प्राप्त होते थे, उनकी अवधि 5 साल की थी. जिसे बाद में बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया. जो उम्मीदवार UPTET की परीक्षा में योग्य आते हैं. वो प्राथमिक स्तर या उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य प्राप्त कर सकते हैं. योगी सरकार ने 2011 से यूपीटीईटी स्कोर के लिए संशोधित वैधता को प्रभावी कर दिया है. आपको याद दिला दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में हुई परीक्षा में धांधली के चलते सीएम योगी ने उसे निरस्त कर दिया था. परीक्षा में हुई धांधली में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. सीएम योगी परीक्षा निरस्त करने के फैसले का विरोध भी किया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें