UPTET Admit Card: यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Swati Gautam, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 2:35 PM IST
  • उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने आज यानी 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी (file photo)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने आज यानी 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीटीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रारंभिक स्तर की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.

ध्‍यान रहे कि सभी उम्मीदवारों को गई वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. किसी भी उम्‍मीदवार को किसी अन्‍य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ, परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सेंटर पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में दर्ज फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजिनल कॉपी भी लानी होगी.

मोदी सरकार ने PM किसान योजना में किया बड़ा बदलाव, किसानों की यह सुविधा हुई खत्म

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्‍टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे UPTET के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आयेगा उस पर जाएं.

स्‍टेप 4: लॉगिन पेज खुलने पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.

स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

स्‍टेप 6: एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें