25 जुलाई को होगी यूपी-टीईटी परीक्षा, 20 अगस्त को आएगा रिज़ल्ट
- टीईटी परीक्षा 25 जुलाई को होगी और इसके लिए मई में नोटिफिकेशन जारी होगा. इस बार परीक्षा फॉर्म में एग्जामिनेशन सेंटर के लिए अभ्यर्थियों से 3 जिलों का विकल्प मांगा जाएगा.

लखनऊ: यूपी-टीईटी परीक्षा का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी ख़बर है. टीईटी परीक्षा 25 जुलाई को होगी और इसके लिए मई में नोटिफिकेशन जारी होगा. इस बार परीक्षा फॉर्म में एग्जामिनेशन सेंटर के लिए अभ्यर्थियों से 3 जिलों का विकल्प मांगा जाएगा. टीईटी के लिए अभ्यर्थियों से 18 मई से आवेदन लिए जाएंगे और 3 जून तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
यूपी-टीईटी के संबंध में राज्य सरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा के सिद्धांतों में संशोधन जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए विज्ञापन 15 मई को जारी होगा. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख दो जून रखी गई है. तीन जून तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके अलावा 14 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होंगे.
BJP लड़ेगी ब्लॉक प्रमुख चुनाव, कार्यक्रम कर लोगों को गिनवाएगी उपलब्धियां
25 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. 20 अगस्त को यूपी-टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
शराब पीते समय पुलिस कर्मियों में हुआ विवाद, मारपीट, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
इस बार विश्वविद्यालयों में भी एग्जामिनेशन सेंटर बनाया जा सकता है. जिन केन्द्रों पर सामूहिक नकल या पेपर आउट होने की शिकायतें मिलेंगी, उन्हें सेंटर नहीं बनाया जाएगा. आपको बता दें पिछले साल कोरोना महामारी के चलते टीईटी परीक्षा नहीं हुई थी.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी: मेगा जॉब फेयर का रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 हजार नौकरियों का लक्ष्य
लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, सब्जी मंडी रेट
लखनऊ: CM योगी ने रैपिड रेल निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश