UPTET New Date: यूपी टीईटी 23 जनवरी को कराने की तैयारी, भेजा गया प्रस्ताव

Somya Sri, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 7:51 AM IST
  • उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई डेट सामने आई है. खबर है कि एग्जाम 23 जनवरी 2022 को आयोजित हो सकती है. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. वहीं पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने यूपी टीईटी की परीक्षा के दोनो पेपर को रद्द कर दिया था.
23 जनवरी को यूपीटीईटी होने को प्रस्तावित (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने यूपी टीईटी की परीक्षा के दोनो पेपर को रद्द कर दिया था. परीक्षा रद्द होने के बाद से नई तिथि को लेकर नए-नए खबरें चल रही थी. अब खबर है कि ये परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित हो सकती है. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. हालांकि अबतक खबर आ रही थी कि योगी सरकार दिसंबर के महीने में ही यूपी टेट परीक्षा दोबारा आयोजित करा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है और 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी.

मामला क्या है?

बता दें कि 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा 2021 होनी थी. जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थी केन्द्रों पर भी पहुंचे. जब उन्हें परीक्षा का पेपर मिला तो वह पहले से ही खुला हुआ था. साथ ही इसी दौरान व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी यूपीटीईटी का पेपर वायरल हो गया. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र जमकर बवाल किया. जिसके चलते अब इसे स्थगित कर दिया था.

हजारों को रोजगार देगा यूपी का पहला टॉय पार्क, ऐसे होगी नौकरियों की बरसात

रोडवेज बस से बिना किराया दिए घर जाने का ऐलान

मालूम हो कि 28 नवंबर को सुबह टीईटी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे लेकिन करीब 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी. प्रमुख सचिव दीपक कुमार का इस मामले में कहना था कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों से बिना किराया दिए अपने घरों को वापस जा सकेंगें.

20 से ऊपर लोगों को किया गया गिरफ्तार

वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर शुरू होने से पहले ही मथुरा गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ था जिसके बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. पुलिस ने कई जिलों में कार्रवाई करते हुए शामली से तीन आरोपियों समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

CTET Exam: सीटीईटी का प्रवेश पत्र जारी, 16 से 31 दिसंबर तक होगी परीक्षा

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपीटीईटी का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें