UPTET Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, कल जारी होगा आंसर की, चेक करें रिजल्ट डेट

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 3:42 PM IST
  • उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को ऐलान किया जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी किए जाने से पहले यानी 23 फरवरी को फाइनल आंसर-की भी जारी की जा सकती है. परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UPTET Result 2022

लखनऊ. UPTET Result 2022 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. तीन दिन बाद यानी 25 फरवरी को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी किए जाने से पहले यानी 23 फरवरी को फाइनल आंसर-की भी जारी की जा सकती है. परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 27 जनवरी को जारी की जा चुकी है इसके साथ ही परीक्षार्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज की जा चुकी हैं. अब विशेषज्ञों की टीम इन सभी आपत्तियों की समीक्षा करके फाइनल आंसर की 23 फरवरी को जारी की जाएगी. वहीं तीन दिन बाद 25 फरवरी को रिजल्ट जारी होगा.

 

वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी बैंक में आधार और मोबाइल नंबर कराएं अपडेट, नहीं तो...

18.22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

गौरतलब है कि 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए. उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए. दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए. कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें