बेबस पत्नी के सामने होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव पति, बेटे ने तोड़ा दम
- यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित परिवार होम आइसोलेशन में था. तबीयत बिगड़ने के कारण पिता और बेटे की मौत हो गई. दिव्यांग महिला मदद के लिए चिल्लाती रही. पड़ोसियों को चार दिन लग गए पता लगने में कि दो लोगों की मौत हो गई है.

लखनऊ. इस कोरोना माहमारी के बीच दिल दहला देने वाली कई घटनाएं देखने को मिल रही है. इसी तरह लखनऊ में भी ऐसी घटना देखने को मिली. जहां पर होम आइसोलेशन में रह रहे पिता और पुत्र की मौत हो गई. वही इस दौरान उनके साथ रह रही दिव्यांग पत्नी करीब 4 दिनों तक घर में शवों के साथ पड़ी रही. पड़ोसियों को चार दिन लग गए पता लगने में कि साथ के घर में दो लोगों की मौत हो गई है. जब शव सड़ने लगे तो उसकी बदबू से उन्हें जानकारी मिली. पुलिस को सूचित करने पर वह पहुंचे और दरवाजा तोड़कर लाशों को बाहर निकाला गया. साथ दिव्यांग पत्नी को बदहवास हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया.
लखनऊ का यह मामला कृष्णानगर की एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी वन का है. जहां पर 60 वर्षीय अरविंद गोयल अपने 35 वर्षीय बेटे आशीष और दिव्यांग पत्नी के साथ रहते थे. वही पर वह कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में थे. साथ ही उनके बेटे को भी कोविड होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था. जहां पर दोनों की चार दिन पहले मौत हो गई.
CM योगी का यूपी के मजदूरों को तोहफा, सभी को मिलेगा 2 लाख का सुरक्षा बीमा
वही इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि अरविन्द की पत्नी दिव्यांग है. जो चलने फिरने में असमर्थ है. जिन्होंने बताया कि दोनों के मौत के बाद उन्होंने पड़ोसियों को बहुत आवाज दी, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. वही अरविंद की पत्नी ने बताया कि वही चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण वह दरवाजे के पास जाकर किसी से मदद भी नहीं मांग पाई.
CBSE बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट की डेट की रिलीज, जानें कब आएगा परिणाम
पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण वह घरों से बाहर कम ही निकलते है. साथ ही बताया कि चार दिन पहले ही अरविंद को घर से बाहर खड़े हुए देखा था. वही उसके बाद से कोई भी घर से बाहर नहीं निकला. जब घर से दुर्गंध आई तो इसकी सूचना उन्होंने पोलिसी को दी. वही पुलिस ने बताया कि दिव्यांग पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जब उन्होंने पत्नी को घर से निकाला तो उनके मुह से आवाज तक नहीं निकल रही थी.
राहत! अब डेथ सर्टिफिकेट के लिए अस्पताल से जारी प्रमाण पत्र ही होगा काफी
अन्य खबरें
CM योगी का आदेश, कोरोना मरीजों के लिए RML लखनऊ में बढ़ेंगे 100 कोविड बेड
जब फोन पर लखनऊ जिलाधिकारी बोले 'मैं DM बोल रहा रहा हूं', हैरान रह गए कोरोना मरीज
22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की 7वीं खेप लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस, जानें
लखनऊ में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए कुछ नए नंबर