यूपी विधानसभा चुनाव में सुपरवाइजर बनाए गए 16 IAS अफसर चुनाव आयोग ने हटाए
- यूपी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए 16 आईएएस अफसरों को चुनाव आयोग ने हटा दिया है. अब इनकी जगह अन्य राज्यों से अफसरों को भेजा जाएगा.

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आईएएस अफसरों को सुपरवाइजर बनाया गया था. भारत निर्वाचन आयोग ने इनमें से 16 अफसरों को सुपरवाइजर की ड्यूटी से हटा दिया है. उनके स्थान पर दूसरे अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया है. नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इनमें रंजन कुमार, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, अमित कुमार सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, ए दिनेश कुमार को प्रेक्षक की ड्यूटी से हटाया गया है.
शमीम अहमद खान, रमाशंकर मौर्य, अनिल गर्ग, समीर वर्मा, मयूर माहेश्वरी, रवि कुमार एनजी, विजय किरन आनंद, भवानी सिंह खंगारौत, ऋषिरेंद्र कुमार, उमेश प्रताप सिंह और राम नरायन सिंह यादव को इससे अलग कर दिया गया है.
UP के 78 IAS अफसरों को बिहार इलेक्शन के लिए बनाया ऑब्जर्वर, चुनाव आयोग को चिठ्ठी
चुनाव आयोग का कहना है कि विधानसभा चुनाव सात खाली सीटों पर होंगे और इन सातों सीटों के उपचुनाव करवाने के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग दूसरे राज्यों के 14 अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक भेजेगा. इनमें से सात सामान्य पर्यवेक्षक और सात व्यय पर्यवेक्षक होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच की तारीख यानि 17 अक्तूबर तक निर्वाचन क्षेत्रों में हर हाल में पहुंच जाएंगे.
हाथरस गैंगरेप केस UP से दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका पर SC में सुनवाई आज
सामान्य पर्यवेक्षक आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह पालन करवाते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे जबकि व्यय पर्यवक्षक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च के ब्यौरे की निगरानी करेंगे.
अन्य खबरें
लखनऊ जिला जेल स्टिंग ऑपरेशन में फंसे फॉर्मासिस्ट और बंदीरक्षक सस्पेंड
यूपी: डिप्टी सीएम ने व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए जारी किया हेल्पलाइन
हाथरस गैंगरेप केस UP से दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका पर SC में सुनवाई आज
दिल्ली से हाथरस जा रहे 4 संदिग्ध गिरफ्तार, PFI से है नाता, मोबाइल-लैपटॉप जब्त