लखनऊ में एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर पर हमला, विरोध करने पर पीटा, आरोपी गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 1:49 PM IST
  • लखनऊ में चौक इलाके के रूमी गेट के पास शुक्रवार देर रात एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर लिंगराज दास को कार सवार लोगों ने रोका और गाली-गलौज कर ली. विरोध करने पर उन्हें जमकर पीटा और उनकी कार में तोड़फोड़ की. घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई जिसकी वजह से कई घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहूंच कर तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया.
लखनऊ में एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर पर हमला, विरोध करने पर पीटा, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में चौक इलाके के रूमी गेट के पास शुक्रवार देर रात एंबुलेंस सेवा 108 के मैनेजर लिंगराज दास को कार सवार लोगों ने रोका और गाली-गलौज कर ली. मैनेजर के विरोध करने पर उन्हें जमकर पीटा और उनकी कार में तोड़फोड़ की. घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई जिसकी वजह से कई घंटे तक सड़क जाम रहा. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहूंच कर तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि, लिंगराज दास शुक्रवार रात ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे. इस बीच रूमी गेट के पास ही पीछे से आए कार सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका. इसके बाद लिंगराज को कार से निकाला और गाली-गलौज करने लगे. लिंगराज कुछ समझते तबतक कार सवार हमलवार हो गए और जमकर पीटने लगे. 

लखनऊ में कैब वे संचालकों ने सहायक लोको पायलट को पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद कार में तोड़फोड़ की इसी बीच सड़क पर बवाल होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने तीन हमलावरों को पकड़ लिया. इंस्पेक्टर ने बताया हमलवारों को कुछ दिन पहले कंपनी से हटाया गया था. इस कारण वह लिंगराज पर नाराज थे. हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मैनेजर लिंगराज जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें