चुनाव क्या-क्या न कराए! उठक-बैठक के बाद BJP विधायक ने की तेल मालिश
- चुनाव भला क्या-क्या न करा दे. कई बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा, लेकिन यूपी के एक विधायक ने हाल ही में भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब वो मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं.
लखनऊ. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. कई बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा, लेकिन यूपी के एक विधायक ने इस मामले में अलग ही लेवल छू लिया है. हाल ही में भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब वो मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है राबर्ट्सगंज के भाजपा विधायक व प्रत्याशी भूपेश चौबे का.
भूपेश चौबे नामांकन के बाद से ही लगातार नंगे पैर भी चल रहे हैं. उन्होंने चुनाव में जीत तक अन्न ग्रहण न करने का भी संकल्प लिया है. उनका कहना है कि मतदाता उनके लिए भगवान हैं, लिहाजा वह उनके सामने पदवेश में नहीं जाएंगे. फोटो में बीजेपी प्रत्याशी भूपेश चौबे एक बुजुर्ग की तेल मालिश कर रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है, मगर पिछले दिनों मंच पर उठक-बैठक के बाद इस नए वीडियो की खूब चर्चा है.
UP Election: संजय निषाद के बिगड़े बोल, कहा- थाना फुंकवाकर न्याय दिलाऊंगा
बता दें कि, सोनभद्र में सातवें चरण में सात मार्च को चुनाव है. मतदान में अब गिने-चुने दिन शेष रहने के कारण प्रत्याशी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. रूठों को मनाने की कोशिश जारी है तो मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए अन्य तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में राबर्ट्सगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे का भरे मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए का वीडियो सामने आया था. नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने खेद प्रकट किया था.
CM योगी की प्रयागराज रैली में नजर आई 'बुलडोजर गर्ल', तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
विपक्षी दल इस वीडियो को उनके विरोध में ही आजमाने लगे हैं. भाजपा विधायक के इस वीडियो को कोई चुनावी हथकंडा बता रहा है तो कोई कुछ और टिप्पणी कर रहा है. बताते चलें कि, राबर्ट्सगंज सीट से वर्ष 2017 में सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा को हराकर भाजपा के भूपेश चौबे विधायक बने थे. पार्टी ने इस बार फिर से भूपेश चौबे पर ही दांव लगाया है.
अन्य खबरें
UP election: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 फीसदी मतदान, लखनऊ में 56 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव के साथ ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी में करेंगी जनसभा
यूपी चुनाव: वाराणसी बनेगा BJP का हेडक्वार्टर, PM मोदी संभालेंगे पूर्वांचल की कमान
यूपी चुनाव: प्रियंका का लखनऊ में रोड शो, कहा- भाजपा सरकार से जनता बहुत त्रस्त है