चुनाव क्या-क्या न कराए! उठक-बैठक के बाद BJP विधायक ने की तेल मालिश

Komal Sultaniya, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 8:12 PM IST
  • चुनाव भला क्या-क्या न करा दे. कई बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा, लेकिन यूपी के एक विधायक ने हाल ही में भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब वो मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं.
चुनाव क्या-क्या न कराए! उठक-बैठक के बाद BJP विधायक ने की तेल मालिश (सोशल मीडिया)

लखनऊ. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. कई बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा, लेकिन यूपी के एक विधायक ने इस मामले में अलग ही लेवल छू लिया है. हाल ही में भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब वो मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है राबर्ट्सगंज के भाजपा विधायक व प्रत्याशी भूपेश चौबे का.

भूपेश चौबे नामांकन के बाद से ही लगातार नंगे पैर भी चल रहे हैं. उन्होंने चुनाव में जीत तक अन्न ग्रहण न करने का भी संकल्प लिया है. उनका कहना है कि मतदाता उनके लिए भगवान हैं, लिहाजा वह उनके सामने पदवेश में नहीं जाएंगे. फोटो में बीजेपी प्रत्याशी भूपेश चौबे एक बुजुर्ग की तेल मालिश कर रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है, मगर पिछले दिनों मंच पर उठक-बैठक के बाद इस नए वीडियो की खूब चर्चा है.

UP Election: संजय निषाद के बिगड़े बोल, कहा- थाना फुंकवाकर न्याय दिलाऊंगा

बता दें कि, सोनभद्र में सातवें चरण में सात मार्च को चुनाव है. मतदान में अब गिने-चुने दिन शेष रहने के कारण प्रत्याशी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. रूठों को मनाने की कोशिश जारी है तो मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए अन्य तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पिछले दिनों भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में राबर्ट्सगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे का भरे मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए का वीडियो सामने आया था. नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने खेद प्रकट किया था.

CM योगी की प्रयागराज रैली में नजर आई 'बुलडोजर गर्ल', तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

विपक्षी दल इस वीडियो को उनके विरोध में ही आजमाने लगे हैं. भाजपा विधायक के इस वीडियो को कोई चुनावी हथकंडा बता रहा है तो कोई कुछ और टिप्पणी कर रहा है. बताते चलें कि, राबर्ट्सगंज सीट से वर्ष 2017 में सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा को हराकर भाजपा के भूपेश चौबे विधायक बने थे. पार्टी ने इस बार फिर से भूपेश चौबे पर ही दांव लगाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें