लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अयोध्या में संतों ने की पूजा और महामृत्युंजय जाप

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 26th Jan 2022, 10:46 AM IST
  • मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 8 जनवरी से अस्पताल में एडमिट हैं. देशभर के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में अयोध्या में संतों ने महायज्ञ और महामृत्युंजय जाप किया और प्रभु श्री राम से लता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
लता मंगेशकर के लिए अयोध्या में पूजा (फोटो-एएनआई)

स्वर कोकिला और देश-विदेश में करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर लगभग 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. लता मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर पूजा पाठ भी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी लता जी के जल्द ठीक होने के लिए हवन किया गया. मंगलवार को आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया.

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने एएनआई को बताया कि, 'हमने गायिक लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी लता जी से मिलने का अनुरोध करूंगा.'

यूपी चुनाव: लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर पत्नी-पति में तकरार, BJP मुश्किल में !

महायज्ञ तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के संयोजन में सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़ाभक्तमाल पीठाधीश्वर महंत कौशलकिशोर दास महाराज उपस्थित रहे. महामृत्युंजय व संकटमोचन हनुमान के मंत्रों का जाप, वेद की रिचाओं के साथ संतें ने यज्ञशाला में आहुतियां डाली. उनका कहना है कि इससे निश्चित रूप से लता मंगेशकर के लाभ होगा और वह शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हो जायेंगी.

बता दें कि 92 वर्षीय लता मंगेशकर के आईसीयू में एडमिट होने की खबर उनकी भतीजी रचना ने लता जी के कोरोना संक्रमित होने और आईसीयू में एडमिट होने की जानकारी दी थी. लता जी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. लता जी की हेल्थ को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि वह ऑब्जर्वेशन में हैं और इलाज जारी है. फिलहाल वह धीरे-धीरे रिकवर भी हो रही हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर की हालत बिगड़ी, इलाज के लिए ICU में एडमिट

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें