फर्जी मार्कशीट केस की सजा में जेल गए बीजेपी MLA खब्बू तिवारी की विधायकी छिनी
- अयोध्या की गोसाईगंज सीट से बीजेपी विधायक (MLA) इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की विधायकी छीन गई है. फर्जी मार्कशीट केस में जेल जाने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी की.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के गोसाईगंज से बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. करीब दो महीने पहले MLA खब्बू तिवारी फर्जी मार्कशीट केस में जेल गए थे. 18 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 5 साल की कैद की सजा सुनाई थी. अब उनकी विधायकी छीन ली गई है. यूपी विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को खब्बू तिवारी की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी.
ये है पूरा मामला-
ये मामला करीब 29 साल पुराना है. 1992 में साकेत कॉलेज के प्रिंसिपल यदुवंश राम त्रिपाठी ने खब्बू तिवारी समेत अन्य के खिलाफ फर्जी मार्कशीट के आधार पर बीएससी सेकंड ईयर में एडमिशन लेने का आरोप लगाते हुए रामजन्मभूमि थाने में FIR दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जांच कर सभी को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में आरोपी मानते हुए आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था. निचली अदालत ने 2018 में ये मामला सेशन कोर्ट में ट्रांसफर किया. इस बीच शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों की मौत हो गई. बाद में मामले में दूसरे गवाह पेश किए गए.
टिकैत का दोमुंहापन: कानून वापसी पर बोले थे- किसान मरे, भांगड़ा कैसे करें, अब विजय जुलूस निकालेंगे
अक्टूबर 2021 में कोर्ट ने विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई. उनसे 13 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूलने का आदेश दिया. इस मामले में खब्बू तिवारी के साथ तीन अन्य लोगों को सजा सुनाई गई।
खब्बू तिवारी अयोध्या के बाहुबली नेता माने जाते हैं. उनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. वे छात्र जीवन से ही राजनीति में घुस गए थे. बीजेपी से पहले वे समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वे दो बार जिला पंचायत के सदस्य भी रहे.
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के मदरसों में अब अंग्रेजी में पढ़ाई करेंगे छात्र
अन्य खबरें
60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दे रही सरकार, ऐसे करें अप्लाई
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के मदरसों में अब अंग्रेजी में पढ़ाई करेंगे छात्र
लखनऊ : विशाल बनकर युवतियों का यौन शोषण कर रहा था नवाजिश, गिरफ्तार