सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर लखनऊ में बनेगा सेंट्रल कैपिटल कॉम्पलेक्स, जानें खासियत
- दिल्ली के सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर लखनऊ में विधानभवन के आसपास नये सिरे से रि-डवलपमेंट होगा जो सेंट्रल कैपिटल कॉम्पलेक्स के रूप में बनकर खड़ा होगा. इस कॉम्प्लेक्स में सभी सरकारी कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे. इस भवन का डिजाइन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक चिन्ह की तरह मत्स्य आकार का होगा.

लखनऊ.दिल्ली के सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर लखनऊ में सेंट्रल कैपिटल कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. इसमें विभिन्न सरकारी कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे. इसकी डिजाइन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक चिह्न की तरह मत्स्य आकार का होगा. जो सेंट्रल कैपिटल कॉम्पलेक्स की भव्यता और खूबसूरती को और अनोखा बनाएगा. मंगलवार को एलडीए में हुई सिटी डेवलपमेंट प्लान की बैठक में कंसल्टेंट ने मण्डलायुक्त रंजन कुमार और एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के समक्ष इसका प्रजेंटेशन किया.
इसमें लालू एवेन्यू से लेकर अटल चौक और जीपीओ से बापू भवन के बीच तकरीबन डेढ़ सौ एकड़ क्षेत्रफल में सेंट्रल कैपिटल काम्पलेक्स बनाने के प्रसताव पर जानकारी दी. इसके अतिरिक्त 1090 चौराहे के पास सब सिटी सेंटर की जमीन पर इनोवेशन हब विकसित किए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया. इनोवेशन हब में बीपीओ, डाटा प्रोसेसिंग सेंटर, बैंक, दुकाने रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, कैंटीन के साथ युवाओं को स्टार्ट अप के लिए को-वर्किंग स्पेस की सुविधा उपलब्ध देने की बात हुई. इसके अलावा मोहन रोड पर स्टेट हैबिटैट एंड एक्सो सेंटर के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसमें 10 हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के साथ एक बड़ा एक्जिग्बिशन हॉल बनाया जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, मेरठ के इस खिलाड़ी पर नजर
सीजी सिटी में साइंस सिटी विकसित करने की तैयारी
कंसलटेंट ने सीजी सिटी में नॉलेज पार्क एंड साइंस सिटी बनाने का भी प्रस्ताव दिया. इसके तहत म्यूजियम, प्लानेटेरियम और रोबोटिक्स पार्क बनाए जाने पर बात हुई है. वही, कुर्सी रोड पर स्पोर्ट सिटी स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जगह निर्धारित करने का भी चर्चा की गई.
लक्ष्मण झूले की तर्ज पर बनेगी गोमती पर पुल
सीडीपी की बैठक में गोमती रिवर फ्रंट के दोनों छोर के बीच पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनाने की बात हुई है. यह पेडेस्ट्रियन ब्रिज लक्ष्मण झूले की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसमें शीशे की फ्लोरिंग लोगों को स्काईवॉक आनंद देगी. इस ब्रिज की आकर्षक डिजाइन और खूबसूरती पर्यटक के साथ-साथ शहर की इकोनॉमिक्स प्रोफाइल को भी बढ़ावा देगी.
अन्य खबरें
बॉलीवुड के दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचने के बाद, राम गोपाल वर्मा ने दिया ये रिएक्शन
जूही चावला की इन अनदेखी तस्वीरों को देख उड़ जाएंगे होश, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
भोजपुरी रैपर हितेश्वर ने कड़वी जुबान से कह डाली ऐसी बात की वायरल हुई वीडियो