CM योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर, रामलला का दर्शन करेंगे सीएम

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 3:26 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार के दिन अयोध्या के एक दिन दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी रामलला का दर्शन करेंगे. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण के कार्यों को साथ ही कोविड़ को लेकर  हो रही सभी तैयारियों को देखेंगे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला इन दिनों राजनीतिक पार्टियों के लिए खासम खास बना हुआ है. बीते शुक्रवार को जहां बहुजन समाज पार्टी ने अपना सम्मेलन आयोजित किया था. वहीं आने वाले रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या में मौजूद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान भगवान राम लला का दर्शन करेंगे. इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों के साथ डेवलपमेंट के कार्यों पर समीक्षा भी करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अगस्त के अयोध्या दौरे से पहले अधिकारियों से तैयारियों के लिए कर रहे हैं.

रविवार के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का दर्शन के अलावा भी कई दूसरे कार्य करेंगे. सीएम यहां बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे इसके अलावा कोरोना वायरस की लहर से पहले की गई तैयारियों को देखेंगे. इन तैयारियों के तहत अयोध्या में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इन सबके अतिरिक्त सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के कामों पर भी नजर डालेंगे.

CM योगी ने की जनता के मन की बात- बच्चों को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड भेजने वालों ने सरकारी स्कूल बर्बाद किया

जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि अयोध्या में बीते शुक्रवार से राजनीति का माहौल बना हुआ है. बीएसपी ने ब्राह्मणों को अपनी तरफ खींचने के लिए इस सम्मेलन को आयोजित किया था. यह इकलौता सम्मेलन नहीं होगा. इसके अलावा बीएसपी यूपी के चार और शहरों में यह आयोजन करवाएगा. अयोध्या में हुए इस पहले आयोजन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सत्ता दल बीजेपी पर खूब निशाना साधा. इस दौरान मिश्र ने कहा कि बीजेपी ने ब्राह्मणों को केवल गुलदस्ता देने के लिए रखा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें