हिजाब विवाद के बीच योगी बोले- क्या मैं सबको भगवा पहनने बोल सकता हूं ?

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 11:06 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा है. सीएम योगी ने कहा, ''स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए, ना कि व्यक्तिगत पसंद-नापसंद संस्थाओं पर थोपी जा सकती है. क्या मैं सभी लोगों को भगवा धारण करने के लिए बोल सकता हूं?''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब को लेकर अपना पक्ष रखा है. सीएम योगी ने कहा है कि स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए, ना कि व्यक्तिगत पसंद-नापसंद संस्थाओं पर थोपी जा सकती है. सीएम योगी ने कहा, ''क्या मैं सभी लोगों को भगवा धारण करने के लिए बोल सकता हूं?'' बता दें कि आज यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच सीएम योगी का ये बयान सामने आया है.

स्कूल में लागू हो ड्रेस कोड

एक इंटरव्यू में जब सीएम योगी से हिजाब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.'' हिजाब पर अपनी राय रखते हुए सीएम योगी ने कहा, '' विषय स्कूल का है, स्कूल के अनुशासन का है. सेना में कोई कहेगा कि हम अपने अनुसार चलेंगे, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? तो अनुशासन कहां रह पाएगा. व्यक्तिगत आस्था अपनी जगह है, लेकिन यहां बात स्कूल या संस्थाओं की है, जहां उनके नियम कानून को मानना होगा और उनके अनुरूप चलना होगा.

अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं- सीएम योगी आदित्यनाथ

सबका साथ, सबका विकास पर हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है. नये भारत में विकास सबका होगा, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. सीएम ने कहा, मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा. बता दें कि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद इस वक्त चर्चा में है. इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है.

भाजपा की जीत का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं. जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ है, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें