CM योगी का निर्देश- कोविड अस्पतालों में लगाई जाए MBBS छात्रों की ड्यूटी

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 6:51 PM IST
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमबीबीएस छात्रों को कोविड ड्यूटी पर लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इससे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से कुछ हद तक निपटा जाए. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
यूपी सीएम ने समीक्षा मीटिंग में एमबीबीएस छात्रों की कोविड अस्पतालों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए.

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने एमबीबीएस छात्रों को कोविड ड्यूटी पर लगाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश कोरोना की समीक्षा मीटिंग में दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण की वजह से एमबीबीएस छात्रों की परीक्षा निरस्त हुई है. उनकी ड्यूटी अस्पताल में लगाई जाए ताकि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से कुछ हद तक निपटा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले के अनुसार, अब एमबीबीएस के चौथे और पांचवे वर्ष छात्रों को भी कोविड ड्यूटी करनी होगी. आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनउ में केजीएमयू समेत कई सरकारी कॉलेज में बहुत सारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से शिकायत आ रही है कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हो रही है. 

CM योगी ने रेमडेसिविर की कमी पर लिया बड़ा फैसला, गुजरात से मंगाए 25हजार इंजेक्शन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 25 हजार डोज मंगवाने का आदेश जारी किया है. सीएम ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए भारत सरकार ने रेमडेसिविर दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है.

यूपी में अस्पताल की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही सरकारः प्रियंका गांधी

आपको बता दें कि पिछेले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 17 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 हजार 474 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 85 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7 लाख 24 हजार को पार कर चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें