नवंबर तक शुरू हो जाएगा कानपुर और आगरा मेट्रो का संचालन: CM योगी आदित्यनाथ
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और कानपुर मेट्रो के संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी है. इसी साल नवंबर तक कानपुर और आगरा मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा. गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से चल रहे सोशल मीडिया वार्तालाप कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने चार महानगरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की जानकारी दी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और कानपुर मेट्रो के संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी है. इसी साल नवंबर तक कानपुर और आगरा मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा. गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से चल रहे सोशल मीडिया वार्तालाप कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने चार महानगरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि यूपी को देश का आग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान बताया कि मेरठ और दिल्ली के बीच आरआरटीएस का विकास किया जा रहा है.
वर्चुअल संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. महिला सुरक्षा के लिए 1537 महिला हेल्पडेस्क बनाई गई है. 350 तहसीलों में भी महिलाओं के लिए ऐसी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं की लाभ मिल रहा है. सरकार बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दे रही है.
बेगुनाह को हिरासत में लिया तो पुलिस पर चलेगा डंडा, 25 हजार हर्जाना भी देगी यूपी सरकार
योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के साथ उत्तर प्रदेश के विकास पर भी चर्चा की. साथ ही कहा कि यूपी के विकास के लिए सुविधाओं का विकास अत्यन्त आवश्यक है. जिसके लिए सरकार एक्सप्रेस-वे के माध्यम से विकास कार्य में लगी है. साथ ही जानकारी दी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अगले माह किसी भी समय इसका लोकार्पण किया जा सकता है. चर्चा जारी रखते हुए बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. उन्होनें कहा कि यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकास कार्य में लगी हुई है. जल्द से जल्द यूपी नंबर- वन यूपी होगा.
अन्य खबरें
लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़छाड़ व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
प्रियंका गांधी का 10 सितंबर से तीन दिवसीय लखनऊ दौरा, कई अहम बैठकों में होंगी शामिल