CM योगी का UP पुलिस को सख्त आदेश, महिलाओं से जुड़े मामलों में रहें संवेदनशील
- यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस विभाग को संवेधनशीलता और तत्परता से काम करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री योगी ने एससी और एसटी से जुड़े मामलों में भी गंभीरता से काम करने के लिए कहा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में पुलिस विभाग को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से काम करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े मामलों में भी पुलिस विभाग गंभीरता और शीघ्रता से काम करे.
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की अपराधों पर जीरो टोलरेंस नीति है. उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार महिलाओं खिलाफ होने वाले अपराधों में कार्यवाही की है जिससे अपराधों में कमी आई है. योगी सरकार ने कार्यभार लेने के बाद ही एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन करके कार्यवाही की थी.
संवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है। इसलिए सभी समस्याओं का समाधान संवाद बनाकर किया जाना चाहिए। पुलिस विभाग, बालिकाओं/महिलाओं से जुड़े मामलों तथा अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 4, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने एंटी रोमियो स्क्वाड को लगातार और प्रभाती ढंग से काम करने के निर्देश दिए हैं. यूपी सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि एनसीआरबी की 2019 की रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में प्रदेश में सख्त कार्यवाही और सजा 55.02 प्रतिशत है जो देश में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में लगातार कमी देखने को मिली है.
हाथरस के बाद बलरामपुर रेप पर सख्त CM योगी, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश
गौरतलब है कि हाथरस कांड के बाद योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस को संवेदनशील और तत्परता से काम करने के साथ शीघ्रता से काम करने के आदेश भी दिए है.
अन्य खबरें
लखनऊ: सोने की बढ़ी चमक तो चांदी भी चमकी, आज का भाव, सब्जी मंडी के थोक रेट
दलालों से तत्काल टिकट लेकर यात्रा करना पड़ा महंगा, भरना पड़ा जुर्माना
लखनऊ: फेक वेबसाइट बनाकर की धोखाधड़ी, खनन विभाग को 200 करोड़ का चूना, 4 अरेस्ट
हाथरस कांड: विवादित पोस्टर पर हंगामा, कांग्रेसी नेता ने सिपाही को टक्कर मारी