UP:सहकारी चीनी मिलों में बंपर भर्तियां, बढ़ाई आवेदन की तारीख, ऐसे करें Apply

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 1:39 PM IST
  • उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड ने संघ एवं सहकारी चीनी मिलों में होने वाली भर्ती के लिए दर्जनों पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसको लेकर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार अब 13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
UP:सहकारी चीनी मिलों में बंपर भर्तियां, बढ़ाई आवेदन की तारीख, ऐसे करें Apply

लखनऊ. सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. युवाओं को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की सरकार अपने स्तर पर प्रयास करती हुई नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड ने संघ एवं सहकारी चीनी मिलों में होने वाली भर्ती के लिए दर्जनों पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसको लेकर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugarfed.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

संघ ने आज मंगलवार को नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार विभिन्न समूह ‘क’ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन की तारीख 6 दिसंबर 2021 को आखिरी थी. जिसको बढ़ाकर 13 दिसंबर 2021 कर दी गई है.

 

योगी सरकार रचेगी इतिहास, 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम में UP कैबिनेट की बैठक

 

इन पदों पर होनी है भर्ती

- प्रधान प्रबंधक

- मुख्य अभियंता

- मुख्य रसायनविद

- मुख्य लेखाकार

- मुख्य गन्ना अधिकारी

- आसवनी प्रबंधक

जानिए, कैसे करे Apply

इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugarfed.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों भरकर और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना होगा. इस संबंध में अन्य दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पहले जैसे रहेंगी. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर जानकारी लेने के बाद आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा. हालांकि, राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें