UP में फूटा 'ओमिक्रॉन' बम: लखनऊ में 114 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश में 271 केस
- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बड़े पैमाने पर केस मिले हैं. प्रदेश के अन्य जिलों से लाये गये कोविड सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 271 नए ओमीक्रोन के केस मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लखनऊ में 114 केस और वाराणसी में 99 केस मिले हैं. लखनऊ में अब ओमीक्रोन केसों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बड़े पैमाने पर केस मिले हैं. प्रदेश के अन्य जिलों से लाये गये कोविड सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में 271 नए ओमीक्रोन के केस मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लखनऊ में 114 केस और वाराणसी में 99 केस मिले हैं. लखनऊ में अब ओमीक्रोन केसों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है. बताया जा रहा कि भेजे गए कुल सैंपलों में से करीब 56 फीसदी में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
प्रदेश में करोना संक्रमण के फैलाव का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मित्र मोहन प्रसाद ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2 लाख 5 हजार 309 कोविड-सैंपलों की जांच की गई. जांच में लखनऊ में 1444 सहित प्रदेश में कोरोना के 11,089 नए मामले मिले हैं. वहीं पांच मौतें भी हुई. मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, गोंडा, आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
नेताओं की पोल खोलेगा चुनाव आयोग का सी-विजल ऐप, 30 मिनट में होगी कार्रवाई
प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते नए केसों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं अब ओमीक्रोन ने भी बड़े पैमाने भी सामने आने लगे है.ओमीक्रोन के पहले में 31 केस मिले थे. मंगलवार को आई 485 सैंपलों की रिपोर्ट में 271 नए ओमीक्रोन केसों की पुष्टि हुई है. इन सैंपलों की जांच लखनऊ के साथ ही बीएचयू में की गई. जीनोम सीक्वेंसिंग में लखनऊ में 114, वाराणसी में 99, रायबरेली में 07, कानपुर में 06, मेरठ में 06-06, मुरादाबाद में 05, अलीगढ़ और शाहजहांपुर में 04-04, महाराजगंज, गाजीपुर और मुजफ्फरनगर में 03-03, आगरा, अमेठी, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में 02-02, आजमगढ़, बिजनौर, अयोध्या, इटावा, हरदोई, लखीमपुर खीरी और उन्नाव में 01-01 केस मिले हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने प्रदेश के तमाम जिलों में कोविड केसों के लिए अस्पतालों को भी चिन्हित कर अधिसूचित कर दिया है.
अन्य खबरें
29 साल बाद मकर संक्रांति पर त्रिग्रही योग, इस उपाय से सुधरेंगे पिता-पुत्र के संबंध
राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या
फ्लैट बुक करने का झांसा देकर ठगे 32.50 लाख, पूर्व मंत्री समेत सात पर मुकदमा दर्ज
छत्तीसगढ़ में बढ़ा Omicron का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत 5 पॉजिटिव