UP डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Oct 2020, 11:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए. शुक्रवार को ट्वीट करके डीप्टी सीएम ने जानकारी दी.
UP डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव हो गए. डीप्टी सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होनें कोविड-19 टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी निकटम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और कोविड के नियमों का पालन करें. 

गौरतलब है कि देश में कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कोरोना संक्रमित हुई थीं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के करीब 4 हजार मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है. 

हाथरस कांड पर योगी सरकार का एक्शन, एसपी, DSP, इंस्पेक्टर सस्पेंड, DM बचे

स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव ने अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में 3 लाख 51 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. फिलहाल करीब 50 हजार एक्टिव कोविड संक्रमित है.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें