UP: योगी कैबिनेट में इस बार कौन बनेंगे मंत्री? बेबीरानी मौर्य समेत इन नामों की चर्चा

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 11:20 AM IST
  • यूपी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब योगी के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता शुक्रवार को दिल्ली जा सकते हैं.
योगी कैबिनेट में इस बार कौन बनेंगे मंत्री?

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा ने 273 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. यूपी में एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही अब योगी के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता शुक्रवार को दिल्ली जा सकते हैं. यहां मंत्रिमंडल के नये सदस्यों के नामों पर मोहर लगेगी. यूपी चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच योगी कैबिनेट को लेकर मंथन शुरू हो गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंथन के बाद मंत्रिमंडल में होने वाले दिग्गजों के नामों पर मुहर लगेगी.

बेबीरानी मौर्य समेत इन नामों की चर्चा

सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी कैबिनेट 2 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और आगरा ग्रामीण से विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को शामिल किया जा सकता है. बेबीरानी र्मोय को उप मुख्यमंत्री पद जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा कन्नौज से विधायक और पूर्व एडीजी असीम अरुण, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. 

Lucknow Election Result: BJP की सुनामी में जमानत भी नहीं बचा पाए विपक्षी प्रत्याशी

इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा के नाम पर भी मुहर लग सकती है. अटकलें हैं कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और अपना दल के विधायकों को भी योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

273 सीटों पर जीत दर्ज

यूपी चुनाव में भाजपा ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं. वहीं, विपक्ष में केवल समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस, बसपा, आप जीत की रेस में दूर दूर तक नजर तक नहीं आई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें