UP Election: हार के बाद पहली बार सामने आईं मायावती, कहा- यूपी चुनाव हमारे लिए सबक

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 10:44 AM IST
  • यूपी चुनाव 2022 में मिली हार के बाद मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे बसपा की उम्मीदों के उलट हैं. हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए. इसके बजाय हमें इससे सीखना चाहिए और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए.
हार के बाद पहली बार सामने आईं मायावती

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पहली बार मीडिया के सामने आई. मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजों से हमें निराश नहीं होना चाहिए, यह हमारे लिए सबक है. मायावती ने कहा कि 2017 से पहले बीजेपी की उत्तर प्रदेश में अच्छी स्थिति नहीं थी. इसी तरह आज कांग्रेस भी उसी दौर से गुजर रही है, जिस दौर से बीजेपी गुजरी थी. यूपी चुनाव परिणाम हमारे लिए प्रयास जारी रखने का सबक है. मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे बसपा की उम्मीदों के उलट हैं. हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए. इसके बजाय हमें इसे सीखना चाहिए. आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और अपने पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए और सत्ता में वापस आना चाहिए. 

बता दें कि यूपी चुनाव 2022 में मायावती की पार्टी बसपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. यूपी में बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. मायावती ने शुक्रवार को अपनी हार स्वीकार की. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की 'टीम बी' नहीं है और केवल बसपा ही भाजपा को रोक सकती है. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने इस चुनाव में उनकी पार्टी को वोट दिया. मायावती ने कहा, मैं खासकर दलित और उसमें भी मेरे समाज के लोगों को धन्यवाद देती हूं जो आज भी मेरी पार्टी के साथ हैं. संघर्ष अनवरत जारी रखना है.

UP Election Result: ओवैसी ने कहा- EVM की गलती नहीं लोगों के दिमाग में डाली गई चिप, AIMIM का मिशन 2027

सपा पर फोड़ा हार का ठीकरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया. चुनाव में ये माहौल बनाने की कोशिश की कि चुनाव में टक्कर बीजेपी और सपा की है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में वोट सपा की तरफ शिफ्ट हुआ. ​यदि बसपा को मुस्लिम और दलित वोट मिल जाता तो भाजपा की हार हो जाती. सपा, बीजेपी को रोकने में सक्षम नहीं है. अब हमें चुनाव से सीख लेकर आगे लड़ने की जरूरत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें