यूपी सेवायोजन पोर्टल से 443 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Aug 2021, 9:51 PM IST
  • उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग 10 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित करेगा. यह आयोजन ऑनलाइन होगा. इसके लिए उम्मीदवार 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस रोजगार मेले के जरिए 443 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ. नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग 10 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित करेगा. यह आयोजन ऑनलाइन होगा. इसके लिए उम्मीदवार 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रोजगार मेले के जरिए 443 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी.

सहायक निदेशक सेवायोजन कौशलेंद्र सिंह के मुताबिक, 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेले में मगध एग्रोटेक कंपनी फील्ड एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एग्रीकल्चर ऑफीसर के 91 पद के लिए इंटरव्यू लेगी. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 11 हजार रूपए मासिक वेतन के तौर पर मिलेगा.

UP सीएम योगी को खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी-15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे झंडा

जबकि इसके अलावा टैक्को रिन्यूवल एनर्जी सॉल्यूशन बिजनेस डेवलपमेंट, डेवलपर ऑफिसर के 105 पद और मासिक वेतन 10500 रुपए, कल्याणी सोलर पॉवर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, सोलर इंचार्ज एक्जीक्यूटिव के 71 पद और वेतन 10500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं ब्लैक होण्ड सिक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड वॉचमैन के 12 पदों पर युवाओं का चयन करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें