Dimple Yadav Covid Positive: ओमिक्रॉन संकट के बीच बड़ी खबर, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव
- देश में जारी ओमिक्रॉन संकट के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

लखनऊ: देश में जारी ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए है. जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लग पाएगा. फिलहाल दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. लखनऊ के डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक डिंपल यादव और उनकी बेटी की दो संस्थानों में जांच की गई थी. दोनों में ही रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
फिलहाल दोनों की हालत सामान्य है. उनमें लक्षण नहीं हैं और होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच कर रही है.
दूसरी तरफ अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार में व्यस्त हैं. वे समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं. मंगलवार को उनका रथ मैनपुरी और एटा पहुंचा. इस यात्रा का अगला चरण 28 दिसंबर को उन्नाव से शुरू होना प्रस्तावित है.
अखिलेश के करीबियों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड 4 दिन बाद खत्म, SP नेताओं का दावा- कुछ नहीं मिला
एक दिन पहले बसपा सांसद मिले कोरोना पॉजिटिव
यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दानिश अली कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ: पत्नी को गोली मार पति ने की खुदकुशी, दो बच्चे अनाथ, शादी को हुए थे 10 साल
बलरामपुर अस्पताल में भिड़े तीमारदार और मरीज, खून जांच की लाइन में लगने को लेकर विवाद
23 दिसंबर को CM योगी देंगे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन व टैबलेट