UP में 9-10वीं कक्षा छात्रों के लिए OBC स्कॉलरशिप भरने का मौका, जानें टाइम टेबल

लखनऊ. योगी सरकार ने साल 2020-21 में कक्षा 9-10 में पढ़ने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बच्चों के लिए स्काॅलरशीप देने का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए बच्चों के पास 12 अक्टूबर, 2020 तक का समय है.
बात करें पिछले साल की तो वित्तिय वर्ष 2019-20 में छात्रवृत्ति योजना(यूपी स्काॅलरशीप योजना) के तहत क्लास नौवीं और दसवीं में पढ़ने वाले 8 लाख 33 हजार 622 ओबीसी छात्र छात्राओं को इस योजना का फायदा मिला था. ज्यादा जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए बच्चे छात्रवृत्ति प्रबन्धन प्रणाली की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सौहार्द: अयोध्या मस्जिद को दान देने वाला पहला हिंदू, दिया 21 हजार का चेक
छात्रवृत्ति योजना के तहत 150 रुपये हर महीने, अधिकतम 10 महीने के लिए और वार्षिक तदर्थ अनुदान एक साथ 750 रुपये, अधिकतम 2250 रुपये एक साल में दिए जाते हैं. इसका खर्च केंद्र और राज्य सरकार दोनों करती है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत योजना के खर्च में हिस्सेदारी है. यह योजना फण्ड लिमिटेड होने की वजह से पिछले सालों के देनदारियां नहीं देनी होती.
लखनऊ:नीट सॉल्वर गैंग का सदस्य निकला लोहिया संस्थान का रेजीडेंट डॉ सचिन, बर्खास्त
छात्रों के भरे गए आनलाइन आवेदन में कुछ भी गलत या संदेहास्पद होने पर बच्चों को दिए हुए समय में अपने कागज स्कूल में जमा कराने होगे. आवेदन करते समय पिछले साल पास की हुई कक्षा की मार्कशीट, ओबीसी का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए है.
अन्य खबरें
CM योगी ने कहा- सरकारी विभागों में खाली तीन लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
पत्नी ही निकली प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोर, 33 लाख रुपए की करती मौज, पांच गिरफ्तार
सौहार्द: अयोध्या मस्जिद को दान देने वाला पहला हिंदू, दिया 21 हजार का चेक
हाथरस केस: पुलिस एक्शन में कार्यकर्ता घायल, राहुल-प्रियंका ने भेजा अस्पताल