कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर यूपी सरकार अलर्ट- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Jun 2021, 4:32 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा है कि तीसरी वेव को ध्यान में रखकर हम तैयारी कर रहे हैं. पेड्रियाटिक ICU से संबंधित सभी संसाधन पूरे प्रदेश में 20 जून तक तैयार हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी ज़िले में अगर कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो हम वहां फिर से आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा सकते हैं.
लॉकडाउन के बाद से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार कम हो रहा है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अब केन्द्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी कोरोना के संभावित थर्ड वेव को लेकर अलर्ट हो गई है. प्रदेश की योगी सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा है कि तीसरी वेव को ध्यान में रखकर हम तैयारी कर रहे हैं. पेड्रियाटिक ICU से संबंधित सभी संसाधन पूरे प्रदेश में 20 जून तक तैयार हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी ज़िले में अगर कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो हम वहां फिर से आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा सकते हैं.

लड़कियों को ना दें फोन, पहले बात करती फिर भाग जाती हैं: UP महिला आयोग मेंबर

स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने आगे कहा कि टीम-9 के साथ बैठक में अब कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों के मरीजों के लिए OPD चलाना, सभी PHC, CHC को क्रियाशील करना मौसम बदलने के साथ जापानी इंसेफेलाइटिस, AES, मलेरिया जैसी बीमारियां आने के संकेत दे रही हैं. फिलहाल, इसकी समीक्षा की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें