UP होमगार्ड की 19000 सीटों पर जल्द भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
- UP Home Guard Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले होमगार्ड के 19 हजार पदों पर हो सकती है. खबरों के अनुसार होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए जल्द नोटिफिकेशन सितंबर में हो सकता है जारी.

लखनऊ. यूपी में अगले साल होने विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सरकारी नौकरी के लिए इंतेजार कर रहे युवाओं को जल्द खुशखबरी दे सकती है. प्रदेश में जल्द ही बड़े पैमाने पर होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. खबर है की योगी सरकार होमगार्ड के 19 हजार भर्ती के लिए सितंबर में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इस बात की जानकारी होमगार्ड, सिविल डिफेंस और सैनिक कल्याण पुनर्वास मंत्री ने दी. उन्होंने कहा है की होमगार्ड जवानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होगी. जबकि शारीरिक मापदंड सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए लंबाई 167.7 सेंटीमीटर और अनुसूचित जाती और जनजाती (एससी/एसटी) के लिए 162.6 सेंटीमीटर चाहिए. सामान्य वर्ग के छात्रों का चेस्ट बिना फुलाए 78.8 सेमी और अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए 76.5 सेमी होना चाहिए. सामान्य वर्ग के छात्रों का चेस्ट फुलाने के बाद 83.8 सेमी और अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों का - 81.5 सेमी होना चाहिए.
पूर्व CM कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन को लखनऊ पहुंचे PM मोदी, 113 मिनट में ही दिल्ली वापसी
यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी. जबकि अधिकतम आयु के बारे में कुछ भी स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगा. होमगार्ड भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन पेन-पेपर आधारित परीक्षा के आधार पर ही किए जाने की संभावना है. हालांकि इससे जुड़ी किसी भी बात की पुष्टि आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगा.
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड जवानों को पहले प्रतिदिन 375 रुपये मिलते थे. इसमे 125 की बढ़ोतरी करते हुए 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. अब नए नियम के अनुसार होमगार्ड जवानों को कम से कम 15 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी.
अन्य खबरें
पूर्व CM कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन को लखनऊ पहुंचे PM मोदी, 113 मिनट में ही दिल्ली वापसी
बाबा विश्वनाथ के झूलनोत्सव के साथ विदा होगा सावन, मंदिर स्थापना से चली आ रही परंपरा