यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 339 कोविड केस, सक्रिय कोरोना केस हुए 8 हजार
लखनऊ : यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान 339 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वही पूरे राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हजार हो चुका है. वही पूरे राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 17 लाख 2 हजार 624 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें से 16 लाख 71 हजार 852 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. पूरे प्रदेश की संक्रमण से संक्रमित की दर 0.1 फीसदी पहुंच चुकी है.वही पूरे प्रदेश में अब तक 21 हजार 786 लोगों ने अपनी जान कोरोना संक्रमण की वजह से खोया है.
पूरे प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के लिए अपनाई गई ट्रेस टेस्ट और ट्रीट की नीति ने पूरे राज्य में संक्रमण की दर को कम किया है. इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या आठ हजार है. जबकि इससे अधिक एक दिन में केस दूसरे राज्यों में आ रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य में एक दिन में 10 हजार 442 केस, तमिलनाडु राज्य में एक दिन में 14 हजार 016 केस, केरल में 11 हजार 584 और आन प्रदेश में 6 हजार 770 कोविड केस आ रहा है.
CM योगी कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को निर्देश, अपने प्रभार के जिले में करें दौरा
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से यूपी में कोविड की स्थिति काफी खराब हो गई थी. फिर कोविड से लड़ने के लिए कोविड प्रबंधन टीम 11 बनाया गया जिसका नाम बदलकर बाद में टीम ने कर दिया गया. पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर लोगों को ट्रेस करके उनका टेस्ट करना पॉजिटिव आने पर इलाज की सुविधा देने जैसे अभियान पर तेजी से काम किया गया. आज प्रदेश में छोटे राज्यों में यूपी के एक्टिव केस से अधिक केस आए रहे हैं
अन्य खबरें
कानपुर में ब्लॉक प्रमुख दावेदार के खिलाफ शिकायत, कर्फ्यू में निकाला था काफिला
केसी त्यागी का चिराग पर निशाना, बोले- चुनाव में JDU का और अब अपना किया नुकसान
हॉर्स ट्रेडिंग मामला: पीसी एक्ट जोड़ने की अर्जी पर एसीबी कोर्ट में 5 जुलाई को होगी सुनवाई
वाराणसी: भाई के साथ रेस्टोरेंट गई युवती को बदमाशों ने किया अगवा, मुकदमा दर्ज