लखनऊ: IRCTC Hotel इसी साल होगा शुरू, सस्ते में मिलेगी थ्री स्टार जैसी सुविधाएं

Naveen Kumar, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 11:19 AM IST
  • लखनऊ में शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम के पास 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे आईआरसीटीसी के थ्री स्टार होटल का तोहफा इस वर्ष मिल सकता है. अगले 6 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
फाइल फोटो

लखनऊ. राजधानी को आईआरसीटीसी के थ्री स्टार होटल का तोहफा इस वर्ष मिल सकता है. होटल का निर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले 6 महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. बता दें कि शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम के पास 80 करोड़ रुपये की लागत से इस आईआरसीटीसी होटल को तैयार किया जा रहा है. सबसे खास बात है कि यह बजट होटल है. इसका किराया मध्यवर्गीय लोगों के हिसाब से रखा जाएगा. होटल में थ्री स्टार जैसी सुविधाएं मिलेंगी. होटल में 9 फ्लोर होंगे और 110 कमरे होंगे.

बता दें कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम, आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ में बजट होटल बनाने प्रस्ताव मंजूर किया था. जिसके बाद शहीद पथ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास एक एकड़ जमीन पर इस होटल को तैयार किया जा रहा है. इस होटल में कम रेट में काफी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होगी. महंगे होटलों की तर्ज पर इसे निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसका बजट मध्यवर्गीय के हिसाब से तय किया जाएगा. ऐसे में आम आदमी भी इस होटल में खाने से लेकर ठहरने तक का आनंद ले सकेगा.

प्रयागराज-वाराणसी का 2 घंटे में होगा सफर, डबल लाइन पर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें

क्या-क्या होंगी सुविधाएं

आईआरसीटीसी द्वारा तैयार किए जा रहे इस बजट होटल में कुल 9 फ्लोर और 110 कमरे होंगे. होटल की छत पर जिम और बार रेस्टोरेंट की सुविधा होगी, जहां पर्यटक खाने और पीने का लुत्फ उठा सकेंगे. पर्यटकों के मनोरंजन की व्यवस्था भी होगी. बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी. वहीं, होटल के दो फ्लोरों पर बैंक्वेट का इंतजाम किया गया है, जिससे आयोजन भी हो सकेंगे, इसके अलावा छह मंजिला तक कमरे तक ठहरने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल, इस होटल का 90 फीसदी तक निर्माण हो चुका है. उम्मीद है कि अगले 6 महीने तक इस होटल का पूर्ण निर्माण हो जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें