यूपी की 12 निजी आयुर्वेद कॉलेजों को हरी झंडी, इन शहरों के कॉलेज में होंगे रजिस्ट्रेशन
- केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद ने मान्यता के बाद 12 आयुर्वेदिक कॉलेजों में बीएएमएस में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरूकर हो गया है. नए आयुर्वेदिक कॉलेजों में कुल 920 सीटें हैं. इसके बाद प्रदेश में आयुष की सीटें बढ़कर कुल 7200 हो गई हैं.

लखनऊ. प्रदेश में 12 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इतने ही आयुर्वेदिक कॉलेजों को मान्यता दे दी गई है. यूपी नीट आयुष चक्र शुरू हो गया है. जिसके चलते 12 आयुर्वेदिक कॉलेजों को मान्यता दी गई है. उनमें 10 नए और 2 पुराने कॉलेज हैं. इन सभी कॉलेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की कुल 920 सीटें हैं. गुरुवार को बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस में दाखिले के लिए छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना शुरूकर दिया है.
2022 के सत्र में 12 मेडिकल कॉलेजों का मान्यता रद्द की गई थी. इनमें से दो कॉलेजों की मान्यता बाद में कोर्ट से बहाल कर दी गई हैं. केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद ने मान्यता दी है. इसके बाद इन सभी कॉलेजों में बीएएमएस में छात्रों के दाखिले के अवसर बढ़ गए हैं. 10 नए आयुर्वेद कॉलेजों को हरी झंडी मिलने के बाद बीएएमएस की सीटें भी बढ़ गई हैं. जिन 10 नए आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता दी गई है. उनमें 760 बीएएमएस सीटें हैं और जिन दो आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता फिर से बहाल की गई है उनमें 160 सीटें हैं. जिसको मिलाकर इन सीटों का आकड़ा 920 पहुंच जाता है.
लखनऊ में यात्री सुरक्षा मानक पर 40 ई-बस चालक फेल, ड्राइवरों के लिए एडवाइजरी जारी
आयुष की कुल 7200 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन 12 आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता दी गई हैं. उनमें लखनऊ के बाबू युवराज सिंह मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज, आगरा के नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, उन्नाव में आम्रपाली मेडिकल कॉलेज, बरेली के फ्यूचर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, मेरठ के आईआईएमटी मेडिकल कॉलेज, बरेली स्थित कृतिका और रोहेलखंड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है. इसके अलावा कानपुर के रामा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, महराजगंज के आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश होंगे.
अन्य खबरें
Video: Hippo को देख डरा शेरों का झुंड, दहाड़ लगाने के बजाय बने भीगी बिल्ली
लखनऊ में यात्री सुरक्षा मानक पर 40 ई-बस चालक फेल, ड्राइवरों के लिए एडवाइजरी जारी
Jharkhand: अब आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगी गर्म पोशाक, लगेंगे वाटर प्यूरीफायर
बिहार के भागलपुर में भीषण बम धमाका, हादसे में 11 लोगों की मौत, कई घायल