पत्रकार प्रशांत कनौजिया को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
- फीलांस पत्रकार प्रशांत कनौजिया को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट का आरोप है.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने फ्रीलांस पत्रकार प्रशात कनौजिया को राम मंदिर पर विवादित ट्वीट करने को लेकर दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशांत कनौजिया को वसंत विहार थाने लेकर पहुंची जहां से उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा.
प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में राम मंदिर और एसएसटी जाति पर टिप्पणी की थी. आरोप है कि प्रशांत कनौजिया के इस ट्वीट से सांप्रादयिक माहौल उत्पन्न हुआ.
लखनऊ: स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन के बाद तकनीक में बदलाव, एक्सपर्ट कमेटी का गठन
प्रशांत के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. फेक न्यूज से दंगा फैलाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के सहयोग से प्रशांत को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ: रात ठेकेदार के साथ गया, सुबह सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका
मालूम हो कि पत्रकार प्रशांत कनौजिया इससे पहले भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जेल गए थे. कुछ समय पहले वे जमानत पर बाहर आए. अब पुलिस ने एक बार फिर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
लखनऊ: स्कूल फीस माफी को लेकर सड़क पर उतरे वकील, विधानसभा जाने पर पुलिस ने रोका
लखनऊ: स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन के बाद तकनीक में बदलाव, एक्सपर्ट कमेटी का गठन
लखनऊ: रात ठेकेदार के साथ गया, सुबह सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका
लखनऊ: निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में आज शाम बिजली कर्मियों का हल्ला बोल प्रदर्शन