15 अगस्त से पहले विक्रेताओं के चेहरे पर आई खुशी, खूब बिक रहे हैं तिरंगा पतंग

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 4:58 PM IST
  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार सज चुके हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी है क्योंकि तिरंगा और झंडे खूब बिक रहे हैं.
15 अगस्त से पहले विक्रेताओं के चेहरे पर आई खुशी, खूब बिक रहे हैं तिरंगा पतंग( प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खूब चहल पहल है. 15 अगस्त से पहले सही लखनऊ के बाजार सज चुके हैं. बाजारों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई किस्म के तीन रंगों वाले टोपी, टी शर्ट्स और साज सजावट वाले सामान बिक रहे हैं. बाजारों में लोगो की खूब भीड़ उमड़ रही है. जिस वजह से खूब पतंग और भारत का झंडा बिक रहा है. जिससे विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी आ गई है.

एक पतंग विक्रेता ने कहा कि "इस बार तिरंगा पतंग की अच्छी मांग है, अब तक लगभग 1000 पतंग बिक चुकी हैं. तिरंगा पतंग लगातार बिक रही है." मालूम हो कि देश में स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग पतंग उड़ाना बेहद पसंद करते हैं. इस बार मार्केट में तिरंगे वाला पतंग खूब बिक रहा है. इन पतंगों में तिरंगा बना हुआ रहता है. जिसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. तिरंगा पतंग की खूब बिक्री होने की वजह से विक्रेता खुश हैं.

अफसर नहीं करें लोकार्पण, मंत्री,सांसद या विधायक से कराएं शिलान्यास,उद्घाटन:महाना

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण करीबन डेढ़ सालों से देश की आर्थिक स्थिति डगमगाए हुई है. जिसका असर छोटे-छोटे विक्रेताओं पर खूब पड़ा है. माल नहीं बिकने के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी और रौनक वापस लौट आई है. वहीं पिछले साल की स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस कोरोना वायरस की वजह से फीकी रही थी. कोरोनावायरस के कारण पिछले साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में तिरंगा की बिक्री कम हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें