पंचशील अपार्टमेंट में 540 बाथरूम तोड़ेगी LDA, कब्जा रोककर लिया ये बड़ा फैसला
- एलडीए के पंचशील अपार्टमेंट में बने 540 बाथरूम को तोड़कर नये सिरे से बनाये जाएंगे. लीकेज और सीपेज की शिकायत मिलने के बाद एलडीए ने बाथरूमों को तोड़ने का फैसला लिया है.

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पंचशील अपार्टमेंट में बने 540 बाथरूम को तोड़कर नये सिरे से बनाये जाएंगे. लीकेज और सीपेज की शिकायत मिलने के बाद एलडीए ने बाथरूमों को तोड़ने का फैसला लिया है. तब तक के लिए फ्लैटों पर कब्जा देने की प्रक्रिया को भी आगामी आदेश तक रोक दिया गया है. बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमतीनगर के विकल्प खंड में 2012 में पंचशील अपार्टमेंट योजना शुरू की थी. योजना के तहत यहां 216 फ्लैटों का निर्माण किया गया, जो दो और तीन बीएचके के है. दो बीचएके फ्लैट में दो बाथरूम का निर्माण कराया गया था, जबकि तीन बीएचके में तीन बाथरूम बनाये गए थे.
एलडीए ने गत वर्ष फ्लैट्स का कब्जा देना शुरू किया गया था. इसके बाद यहां कई परिवार रहने लगे. कुछ दिनों बाद ही दो परिवारों ने बाथरूम में लीकेज की शिकायत की. हालांकि, उस वक्त एलडीए ने बाथरूम तुड़वाकर मरम्मत करवा दी गई. लेकिन, बाद में अन्य परिवारों ने भी लीकेज और सीपेज की शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच आरोप है कि सबकुछ जानते हुए भी प्राधिकरण असफरों ने आवंटियों को इस बाबत कोई सूचना नहीं दी और ना ही कोई समाधान कराया. बता दें कि पूरे अपार्टमेंट में 540 बाथरूम हैं.
बिना दस्तावेज के LDA की 20 करोड़ की जमीन पर खुल गई बाजार, मिल गए बिजली कनेक्शन
एक बाथरूम पर करीब 27 हजार का खर्च
एक बाथरूम के फिर से निर्माण में करीब 27 हजार का खर्च आएगा, जिसे एलडीए स्वयं वहन करेगा. जिस कंपनी को टेंडर दिया है, उसने अगले 5 साल तक लीकेज की गारंटी भी दी है. गौरतलब है कि अपार्टमेंट के निर्माण के समय इंजीनियरों की लापरवाही भी रही है. निर्माण के दौरान देखरेख और तकनीकी दिक्कतें और समस्याओं पर इंजीनियरों को नजर रखनी थी, लेकिन बावजूद ऐसा नहीं हुआ. यही वजह है कि तैयार होने के बाद अपार्टमेंट में कई खामियां उजागर हो रही है.
कब्जे की प्रक्रिया रुकी
बता दें कि तकनीकी खामियां और बाथरूम लीकेज के चलते कब्जे की प्रक्रिया भी रोक दी गई है. एलडीए के अधिशासी अभियंता अवनींद्र सिंह ने बताया कि बाथरूमों का निर्माण पूरा होने के बाद फिर से कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
अन्य खबरें
प्रदेश में पहली बार PGI में रोबोट से दो मासूमों का हुआ सफल ऑपरेशन, मिला नया जीवन
अगले 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 30 लाख नौकरी, PLI से होंगे बड़े बदलाव: इक्रा
यूपी चुनाव: गोसाईगंज में सपा-BJP प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, फायरिंग-तोड़फोड़