1956 में रूपकुंड झील से लाई गई अस्थियों का 70 साल बाद भी नहीं हो सका अध्यन

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 8:07 AM IST
  • प्रो. डीएन मजूमदार और उनकी टीम 1956 में रूपकुंड झील से मानव अस्थियों को अध्यन के लिए लेकर आए थे. 70 साल बाद भी अभी तक उन मानव अस्थियों का अभी तक अध्यन नही हो पाया है. अध्यन के लिए कई कोशिशे की गई पर सब विफल साबित हुई. उत्तराखंड में 18000 फीट ऊंचाई पर स्थित रुपकुंड झील के पास सैकड़ों मानव कंकाल हैं.
फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तराखंड में 18000 फीट ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड झील में कई सारे रहस्य दफन हैं. इन्ही रहस्यों से परदा उठाने के लिए 1956 में लखनऊ विश्वविघालय से प्रो. डीएन मजूमदार अपनी टीम के साथ अध्यन के लिए रुपकुंड झील गए थे. प्रो. डीएन मजूमदार लखनऊ विश्वविघालय के एन्थ्रोपोलॉजी विभाग के तत्तकालीन विभागाध्यक्ष थे. एन्थ्रोपोलॉजी विभाग की स्थापना 1951 में हुई थी. प्रो. डीएन मजूमदार रुपकुंड झील से मानव अस्थियां अध्यन के लिए विश्वविघालय लाई गई थी. अभी तक उनका शोध नहीं हो सका है.

70 साल से वो मानव अस्थियां एन्थ्रोपोलॉजी विभाग में रखी हुई हैं. अस्थियों से जुड़ी कहानियों और लोगों के अंदर इसकी दहशत से शोध कर पाना बड़ी चुनौती हैं. 1956 में रुपकुंड झील से मानव अस्थियां लेकर आए प्रो. डीएन मजूमदार अस्थियों का डिस्पले नही कर पाए थे. 1960 में प्रो. डीएन मजूमदार का निधन हो गया था. 40 वर्षों तक अस्थियां विभाग में बंद रही. 1990 के दशक में जब प्रो. इंदु सहाय विभागाध्यक्ष बनी तब जाकर उन्होंने अस्थियों को बाक्सों से निकलवाया. विभाग के लोगों के मुताबिक जब अस्थियों को निकालने के लिए कमरा खोला गया. तब बाक्सों पर चीटियां मिट्टी के बड़े-बड़े टीले बना चुकी थीं.

तकरारः EVM पर सपा और भाजपा में ठनी, निर्वांचन आयोग ने कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित

बताया जाता है कि इनके अध्यन के लिए कई कोशिशें हुई पर सब विफल रहीं. उत्तराखंड में 18000 फीट ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड झील चारों तरफ से सफेद पहाड़ो से ढकी हुई है. जिसकी वजह से झील जमी रहती है. झील के आसपास सैकड़ों मानव कंकाल हैं, अब तक की जांच में सामने आया है कि ये सब कंकाल 9वीं शताब्दी के लोगों के हैं. ऐसा अंदेशा लगाया गया है कि झील के पास से कोई समूह निकल रहा होगा और बर्फ के तूफान में फंसकर उनकी मौत हो गई होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें