लखनऊ विश्वविद्यालय: पीजी की परीक्षाएं 17 फरवरी से, आज से शुरू होगी ऑफलाइन पढ़ाई

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 8:22 AM IST
  • कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना के कारण बंद चले रहे लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में सोमवार से कक्षाएं शुरू होंगी. शासन से निर्देश जारी होने के बाद लखनऊ विवि कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किए.
फाइल फोटो

लखनऊ. कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना के कारण बंद चले रहे लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में सोमवार से कक्षाएं शुरू होंगी. शासन से निर्देश जारी होने के बाद लखनऊ विवि कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किए.

सोमवार से विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन के निर्देश भी जारी किए गए हैं. परिसरों में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य रहेगा और सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों से अपने कार्यालयों और विभागों में सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को कहा गया है. उधर,स्कूलों की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है. डीआईओएस अमरकांत सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन जो गाइडलाइन जारी करेगा, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

दर्दनाक हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, तीन लोग जिंदा जले

परीक्षाएं भी ऑफलाइन: 

लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से पीजी सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ये भी ऑफलाइन ही कराई जाएंगी. हालांकि छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग कर रहे हैं लेकिन यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को ये निर्देश भेज दिए हैं कि वे अपनी सुविधा से ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाओं का निर्णय ले सकते हैं.

एकेटीयू में अभी परीक्षाओं पर निर्णय नहीं: 

शासन से जारी निर्देशों के अनुपालन में एकेटीयू भी जल्द ही भौतिक कक्षाएं शुरू करेगा. हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि चूंकि यहां कॉलेजों और छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए अभी कुछ दिशा-निर्देशों पर निर्णय लिया जाना बाकी है. इसके अलावा मार्च में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन, यह भी परिस्थितियां देखकर तय किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के बाद इसको देखते हुए अब स्कूल-कॉलेजों के खोले जाने के मसले पर चर्चा शुरू हो गई थी. कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद कई राज्य पाबंदियों में ढील देते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने लगे थे.  इसको देखते सरकार ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अपर मुख्य सचिव ने 7 फरवरी के बाद अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही तय हो गया कि स्कूल और कॉलेजों में सोमवार से कक्षाएं लगेंगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें