गणतंत्र दिवस पर मेट्रो में सेल्फी लेकर जीतें इनाम, लखनऊ-कानपुर वाले ऐसे लें भाग
- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है. इसमें लखनऊ और कानपुर शहर के लोग शामिल हो सकते हैं. प्रतिभागिता हेतु प्रविष्टियां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से यूपीएमआरसी तक भेज सकते हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है. इसमें लखनऊ और कानपुर शहर के लोग शामिल हो सकते हैं. प्रतिभागिता हेतु प्रविष्टियां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से यूपीएमआरसी तक भेज सकते हैं.
सेल्फी प्रतियोगिता: इसमें यात्रियों को मेट्रो स्टेशन या ट्रेन के अंदर सेल्फी लेनी होगी. फेसबुक या ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर @officialUPMetro को टैग करना होगा. कानपुर के लोगों को #MetroWalaKanpur और लखनऊ के लोगों को #LucknowMetroMyPride हैशटैग्स के साथ सेल्फी पोस्ट करना होगा. सेल्फी पोस्ट करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2022 है. इस आखिरी तारीख के बाद आने वालीं प्रविष्टियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. लखनऊ और कानपुर दोनों ही जगहों के लिए पृथक रूप से तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फियों को 26 जनवरी 2022 को पुरस्कृत जाएगा.
देशभक्ति गीत, कविता लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता:
देश भक्ति गीत, कविता लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी. श्रेणी एक में 12 वर्ष तक तथा श्रेणी दो में 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। विषय स्वतंत्रता के 75 वर्ष होगा. लखनऊ और कानपुर के लोग अपने-अपने शहरों में किसी भी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर के पास सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच अपनी प्रविष्टि जमा करा सकते हैं. प्रविष्टियों में लोगों को अपना नाम, आयु, मोबाइल नम्बर, शहर, प्रतियोगिता का नाम, श्रेणी लिखना होगा.अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 है. अच्छी ड्राइंग को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा.
अन्य खबरें
प्री बजट बैठक: MSME, बुनकर व महिला उधमियों पर नीतीश सरकार का विशेष ध्यान- तारकिशोर प्रसाद
Petrol Diesel Rate: 19 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर